JanjgirChampa News : प्रतिष्ठित नागरिक एवं ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच स्व. धर्मदत्त पाण्डेय की 59 वीं पुण्यतिथि 10 अगस्त को, दी जाएगी श्रद्धांजलि

जांजगीर-चांपा. क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के 59 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व. धर्मदत्त पाण्डेय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी (नैला) में दिनांक 10.08.2022 बुधवार, दोपहर 2 बजे श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. शशीकांता राठौर, सदस्य छ.ग. राज्य महिला आयोग, अध्यक्षता मा. रघुराज प्रसाद पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष न.पा.प. जांजगीर-नैला, विशिष्ट अतिथि मा. राघवेन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा, मा. मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा विधान सभा, मा. ठा. गुलजार सिंह जिला प्रतिनिधि माननीय विधान सभा अध्यक्ष, मा. दिनेश शर्मा संयोजक प्रदेश पंचायती राज संगठन, मा. भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष न.पा.प. जांजगीर-नैला, मा. जय थवाईत अध्यक्ष न.पा.प. चाम्पा, मा. व्यास कश्यप अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जांजगीर-नैला, मा. कुसुम कमल साव सभापति जिला पंचायत, मा. भुनेश्वर केशरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ होंगे।

साथ ही साथ प्रतिवर्ष के भांति प्राथमिक शाला के समस्त छात्र-छात्रावों को मध्यान भोजन के लिए पात्र वितरण किया जाएगा एवं दिव्यांगो को ट्राई सायकिल वितरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सिवनी के श्रीमती बाई चौहान ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!