Janjgir Big News : जिंदा गाय को बांधकर सोन नदी में फेंकने का मामला, 3 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज, अन्य आरोपियों की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच, गाय को नदी में फेंकते Video वायरल, इंसानियत हुई शर्मसार

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में सोन नदी के पुल से जिंदा गाय को फेंकने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि वायरल वीडियो में बहुत लोग दिख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद 3 आरोपी किरण जाटवर, कमलकिशोर खूंटे और राहुल खूंटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10, 11 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत FIR दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो को भी देखा जा रहा है कि घटना में और कितने लोगों की संलिप्तता है, उसके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CM विष्णुदेव साय के जांजगीर आगमन पर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अपने ऑफिस के सामने पोस्टर लगाकर इस बात पर विरोध जताया...

दूसरी ओर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया है कि मूक पशुओं पर क्रूरता कर जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाए. आरोपियों ने हद पार कर दी है और नदी में फेंकने के पहले गाय के मुंह पर बोरी भी लपेट दी गई थी.

error: Content is protected !!