Janjgir News : बहेराडीह के किसान स्कूल में मशरूम उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से

जांजगीर-चाम्पा. किसान स्कूल बहेराडीह में हमर किसान उत्पादक कंपनी एफपीओ के तत्वाधान में आज 13 और 14 अगस्त को दो दिवसीय मशरूम उत्पादन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के कोई भी जिले के किसान, स्व सहायता समूह की महिलाएं और बेरोजगार युवक, युवतियाँ भाग लें सकते हैं। प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा, वहीं प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार की दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.



इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

एसबीआई, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बताया कि 18 वर्ष से 45 साल के बेरोजगार युवक, युवतियाँ, किसानों, स्व सहायता समूह के महिलाओ के लिए जिला मुख्यालय में स्थित आरसेटी में भी मशरूम उत्पादन का दस दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया जा रहा है, मगर आरसेटी में होने वाले इस प्रशिक्षण में केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही शामिल हो सकते हैं, किन्तु किसान स्कुल बहेराडीह में आयोजित होने वाले क़ृषि क्षेत्र के किसी भी प्रशिक्षण में न उम्र की बाध्यता है और न ही शिक्षा की. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोग प्रशिक्षण का लाभ लें सकते हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!