Jangir Big News : किसान से 20 हजार की लूट. रुपये से भरा थैला छिनकर भागे बदमाश, 2 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, सीसी टीवी खंगाल रही पुलिस

जांजगीर-चांपा. डभरा थाना क्षेत्र में एक किसान से बाइक सवार बदमाशों ने 20 हजार से भरा थैला छीन कर फरार हो गए. थैला छीनने के दौरान किसान से बदमाशों का संघर्ष भी हुआ, जिसमें उन्होंने किसान से मारपीट की और उसे धक्का देकर पैसों से भरा थैला लेकर भाग निकले.



मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत डभरा के वार्ड नंबर 11 निवासी किसान उमेंद्र जाटवर, स्टेट बैंक से पैसे निकालने आए हुए थे. उन्हें अपने घर का खाली सिलेंडर रिफिल कराना था. साथ ही, राशन का सामान भी खरीदना था. स्टेट बैंक से उन्होंने 20 हजार नगद निकाले, जहां उन्हें छोटे नोट थमा दिए गए, इसलिए उन्होंने नोटों के बंडल को थैले में रखा और साइकिल से गैस एजेंसी तक पहुंचे, जहां उनका सिलेंडर रिफिल नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

इसके बाद वे राशन का सामान खरीदने गए, वहां से सामान लेकर निकलने के बाद किसान उमेंद्र सिंह, डभरा के बंधुआ तालाब के पास पहुंचे थे कि बाइक में सवार होकर दो बदमाश उनके पास पहुंचे, उन्हें धक्का देकर साइकिल से गिराया और पैसों से भरा थैला छीनने लगे. इस दौरान किसान ने उनसे संघर्ष भी किया, मगर दोनों बदमाशों ने किसान से मारपीट करते हुए उन्हें धक्का दे दिया और थैला लेकर मौके से भाग निकले. इस दौरान किसान ने बदमाशों को दौड़ाया भी और आसपास के लोगों को आवाज भी दी, मगर कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

घटना के बाद किसान उमेंद्र जाटवर, डभरा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, बैंक और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने जुटी हुई है.

error: Content is protected !!