जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला सोंठी गांव का है.
बम्हनीडीह थाना में दर्ज मर्ग की जांच में पाया गया कि मृतिका का पति अजय शर्मा, अपनी पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्महत्या करना पाए जाने पर आरोपी पति अजय शर्मा के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बम्हनीडीह पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी पति अजय शर्मा को पुलिस ने सोंठी गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.