जांजगीर-चाम्पा. कुछ लोग जमीन पर राज करते हैं और कुछ लोग दिलों पर. स्व. राजीव गांधी एक ऐसे ही शख्सियत थे, जिन्होंने जमीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी राज किया. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब खोखरा के द्वारा आयोजित श्रद्धांजली समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही. उन्होने आगे कहा कि स्व. गांधी ने बीसवीं सदी मे इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था, साथ ही साथ कम्प्यूटर क्रांति, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज व्यवस्था उनकी देन है. इस दौरान उनकी याद में पौधरोपण भी किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर ने युवाओं को स्व. राजीव गांधी के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मण्डी अध्यक्ष ब्यास कश्यप ने कहा कि स्व. राजीव गांधी विश्व के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और पूरे विश्व मे उनकी लोकप्रियता थी। कार्यक्रम का संचालन राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राजेश राठौर और आभार सचिव सुनील राठौर ने किया.
कार्यक्रम में मोती पटेल उपाध्यक्ष जांजगीर ग्रामीण, राजीव गांधी युवा मितान के अध्यक्ष रोहित आदित्य, नंदकिशोर सोनी, पवन कश्यप, किशन आदित्य, महेन्द्र कश्यप अध्यक्ष युवा अथरिया कुर्मी समाज, सुभाष राठौर, गजेन्द्र बरेठ, राजेश आदित्य, रामकिशोर देवांगन, पंचराम बरेठ, राजकुमार बरेठ, रामशंकर राठौर, मोटू कहरा, संजय सूर्यवंशी, गंगाराम सूर्यवंशी, बद्री सूर्यवंशी, विष्णु सूर्यवंशी, रामानुज सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।