जांजगीर-चाम्पा. नगरदा पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को सुन्दरेली गांव से गिरफ्तार किया है और 9 हजार 3 सौ रुपये जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, नगरदा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम सुन्दरेली के पंचायत भवन के पीछे जुआ खेल रहे है. मुखबिर सूचना पर पुलिस ने संज्ञात लिया और मुखबिर के बताए जगह पर दबिश दी. पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआरी दिलीप खांडे, मनोज पाटले, चंदन दास, सोना दास, ओम प्रकाश साहू, राज कुमार सतनामी, राजू खांडे, शिवम सतनामी, मनहरण सतनामी, अजय मिरी को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आपको बता दें कि सभी जुआरी, सुन्दरेली गांव के ही रहने वाले हैं.