AADHAAR आज देश में सबसे अहम दस्वावेजों में से एक बन गया है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, या बच्चों का स्कूल में दाखिल कराना हो, करीब हर क्षेत्र में आधार होना अनिवार्य बन गया है.
अगर आपको नया आधार बनवाना है या फिर अपडेट कराना है तो इसका तरीका बहुत ही आसान है. आपको आधार केंद्र जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसके लिए सबसे पहले पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Aadhaar के ऑप्शन Book an Appointment पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.
जैसे नया आधार बनवाना है या फिर नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर या फिरबायोमेट्रिक अपडेट कराना है.
अब स्क्रीन पर Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर ठीक नीचे Proceed to Book Appointment क्लिक करने के बाद नया टैब खुलेगा.
नया टैब खुलने के बाद आपकी स्क्रीन पर फिर तीन ऑप्शन होंगे. जैसे आधार अपडेट, नया आधार या फिर मैनेज अपॉइंटमेंट.
इनमें अपनी जरूरत के मुताबिक एक ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए. मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल कीजिए. अब दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
इसके बाद एक बार फिर आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. अब आप नए आधार या फिर अपडेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.