जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली में प्रिंटर, सीपीयू, इन्वाइट, बैटरी, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर, परदा एवं प्रायोगिक सामान की चोरी हुई है.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार चंद्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के गेट में लगे तालें को तोड़कर प्रिंटर, सीपीयू, इन्वाइट, बैटरी, प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर परदा एवं प्रायोगिक सामान को चोरी करके ले गया है.
व्याख्याता राजेन्द्र कुमार चंद्रा की रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.