JanjgirChampa Big News : चांपा की हसदेव नदी में नवजात शिशु की लाश तैरती मिली

जांजगीर-चाम्पा. चांपा की हसदेव नदी में नवजात शिशु की लाश तैरती मिली है. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. सूचना के बादचांपा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. हसदेव नदी किनारे गए लोगों ने नवजात के शव को देखा, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई, फिर पुलिस को जानकारी दी गई. मामले में पंचनामा कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

मामले में चाम्पा पुलिस जांच कर रही है कि आखिर नवजात को किसने और क्यों हसदेव नदी में फेंका है. चर्चा है कि अवैध सम्बन्ध के बाद शिशु का जन्म हुआ होगा, जिसके बाद लोकलाज के डर से शव को हसदेव नदी में फेंक दिया गया होगा.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!