जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ मण्डल द्वारा 6 सितम्बर मंगलवार को शाम 4 बजे जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के नेता प्रतिपक्ष बनने के पष्चात् नवागढ़ नगर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। राछाभाठा नवागढ़ से लिंगेश्वर महादेव मंदिर तक नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल का बाईक रैली के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा।
सर्व प्रथम नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल लिंगेष्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे वहां पूजा-अर्चना कर सभा स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीष कश्यप, महामंत्री द्वय निरंजन कोषले, समर्थ सिंह ने नवागढ़ मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।