Sakti News : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक, जिला प्रभारी समेत अन्य कांग्रेस नेता रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती जिला के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे. इसे लेकर मालखरौदा ब्लॉक के जमगहन गांव में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी और युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा मौजूद थे.



यहां जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने की लंबे वक्त से मांग की जा रही थी, जिसके बाद पिछले साल 15 अगस्त 2021 को सीएम भूपेश बघेल ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की थी. अब 9 सितंबर को सक्ती जिला मूर्त रूप लेगा. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई और मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरी ऊर्जा लगाने की अपील की गई.

error: Content is protected !!