जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नेताजी चौक से कुछ ही दूरी पर अकलतरा रोड में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ हुई है. यहां बदमाश लूटपाट की नीयत से घुसे थे. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश की जा रही है. एटीएम में तोड़फोड़ के बाद पुलिस गश्त की पोल खुल गई है. मुख्य मार्ग में स्थित एटीएम को तोड़ा गया है. इससे समझा जा सकता है कि बंदमाशों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ करने के पहले बदमाशों ने लाईट को बन्द कर दिए थे और उसके बाद एटीएम में रखे कैश को लूटने के लिए एटीएम में रॉड से तोड़फोड़ की है. हालांकि, एटीएम से कैश लूटने में आरोपी सफल नहीं हो सके हैं. इस पूरी घटना को अंजाम देते आरोपी शख्स सीसीटीवी में कैद हुए हैं.
फिलहाल, आरोपियों की पहचान नहीं हुई है, क्योंकि बदमाशों ने चेहरे को कपड़े से ढंके हुए थे. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.