जांजगीर-चाम्पा. आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में जांजगीर-चांपा विधान सभा में जीत के लिए कार्यकर्ताओं की मन की बात सुनने पहुंचे और राय-मशविरा करने जांजगीर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, रोजाना की दैनिक दिनचर्या मे शामिल 5 किमी के मार्निंग वाक को यहां भी पूरा किया. सुबह 5.30 बजे कलेक्टोरेट नीम पथ पर उन्होने मार्निंग वाक किया.
साथ में प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय मौजूद थे. इंजी. पाण्डेय के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, भीमा तालाब भी गये, जहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, सभापति रामबिलास राठौर के साथ भीमा तालाब का पूरा चक्कर लगाये.
साथ ही साथ, वहां उपस्थित जन सामान्य का अभिवादन भी स्वीकार किए और उनसे संवाद किया. मार्निंग ग्रुप के सदस्यों के साथ ओपन जीम मे कुछ देर वक्त भी बिताया. अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भीमा तालाब के सौन्दर्य की प्रशंसा की.