जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पकरिया झूलन में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में काका स्पोर्ट बिलासपुर ने बाजी मारी, वहीं उप विजेता जांजगीर की टीम रही. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल थे. अध्यक्षता सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत साहू ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच मनीष सिंगसार्वा, रामशंकर सिंगसार्वा, सुशांत सिंह, मनोज कश्यप, विकास कश्यप, सत्यप्रकाश निमर्लकर, रामशेखर कैवर्त्य , जितेंद्र कश्यप मौजूद थे.
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी देश और प्रदेश के लिए मेडल लेकर आ रहे हैं. आज ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए संसाधन सीमित है. ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रदेश की भूपेश सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए दे रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है और ग्रामीण स्तर के बच्चे भी आने वाले समय में देश और प्रदेश के लिए खेलेंगे.
इससे पहले, क्वार्टर फाईनल मैच घुड़देवा कोरबा और बिलासपुर के मध्य खेला गया.
बहुत ही रोमांचित मुकाबला रहा और रेफरी के समय समाप्ति घोषणा तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा. तत्पश्चात् फ़ैसला पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंचा. अंततः बिलासपुर ने घुड़देवा कोरबा को 4- 3 से पराजित किया. दूसरा सेमीफाइनल पकरिया और जांजगीर के बीच खेला गया, जिसमें जांजगीर ने कड़े मुकाबले में पकरिया को 1-0 से हराया, वहीं फाईनल मैच में जांजगीर और बिलासपुर की भिड़ंत हुई, जिसमें पहले हाफ तक कड़ा मुकाबला रहा और जांजगीर की टीम 1-0 से बढ़त बना लिया था, लेकिन हाफ के बाद जांजगीर के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद बिलासपुर की टीम आक्रमक रही और जांजगीर को कड़े मुकाबले में 5-1 से हराया.