JanjgirChampa : पामगढ़ क्षेत्र के गोठान में एक माह के भीतर 90 गायों की मौत, गोठान में 12 गायों के कंकाल मिले, नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल जब अचानक पहुंचे गोठान तो व्यवस्था की खुली पोल, आरोप, ‘गोठान में 4 हजार में रखा गया है कसाई’, नेता प्रतिपक्ष ने गौसेवा आयोग अध्यक्ष और शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष पर साधा निशाना, उठे सवाल, ‘क्या गोठानों में नहीं जाते जिला प्रशासन के अफसर’ ?

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भैंसो गांव के गोठान में एक माह में 90 गायों की मौत के आरोप के बाद छग की सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने भैंसो गोठान का औचक निरीक्षण किया तो गोठान में 12 गायों का कन्काल मिला. ग्रामीणों से चर्चा में 4 हजार में कसाई रखने की हैरान करने वाली बात भी सामने आई है.नारायण चन्देल ने कहा है कि गोठान में अभी भी 65 गाय है, जिनके लिए चारा की कोई व्यवस्था नहीं है. यही हाल रहा तो और भी गायों की मौत हो सकती है.



नारायण चन्देल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार गोठान को लाखों-करोड़ों फूंक रही है, फिर गायों की मौत गोठान में हो रही है. इस मुद्दे को आने वाले सत्र में जोर-शोर से विधानसभा में उठाया जाएगा.नारायण चन्देल ने गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास पर निशाना साधा है और कहा है कि वे गोठानों में जाकर स्वागत बस करा रहे हैं, गायों की फिक्र नहीं है, इसलिए चारा के अभाव में गायों की मौत हो रही है.

नारायण चन्देल ने शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल को लेकर कहा है कि भैंसो, उनका गांव है और कुछ ही दूरी पर गोठान है, लेकिन उन्हें गोठान में हो रही गायों की मौत से कोई सरोकार नहीं है.

इधर, नेता प्रतिपक्ष के निरीक्षण के बाद जो खुलासे हुए हैं, उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिला प्रशासन के अफसर गोठानों में नहीं जाते ? इस मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

error: Content is protected !!