जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने झर्रा गांव में अंबेडकर की मूर्ति की चारों तरफ लगे स्टील की रेलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
सारागांव पुलिस ने मामले की रिपोर्ट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 295, 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट में रोहित कुमार सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया है कि प्राईमरी स्कूल के पास अंबेडकर की मूर्ति स्थापना की गई थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंबेडकर की मूर्ति की चारों तरफ लगे स्टील के रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है और मूर्ति से चश्मा भी गायब है.
आरोपियों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आघात कर मूर्ति को अपमानित किया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.