Google ने लॉन्च किया नया पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोन, Iphone 14 को देगा टक्कर

नई दिल्ली. गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें से एक गूगल पिक्सल 7 और दूसरा गूगल पिक्सल 7 प्रो है। पिक्सल 7 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं इसके प्रो वाले मॉडल में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।



3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है स्मार्टफोन

पिक्सल 7 को गूगल ने 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इनमें स्नो, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही गूगल ने पिक्सल वॉच, पिक्सल बड्स, और पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च किया है। गूगल अपने इन दोनों ही फोन को गूगल का अब तक का सबसे पॉवरफुल और सिक्योर फोन बताया है। गूगल का कहना है कि ये फोन मोस्ट एडवांस्ड पिक्सल कैमरे से लैस हैं। ये फोन एंड्राएड 13 के साथ लॉन्च किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

कीमत और फीचर्स

कीमत की बात करें तो Pixel 7 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 84,999 है, Pixel 7 की शुरुआती कीम 59,999 रुपये रखी गई है। गूगल का कहना है कि उनका पिक्सल 7 प्रो इकलौता ऐसा फोन है जो VPN के साथ आता है। इन दोनों ही फोन में गूगल 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी। गूगल के ये फोन 2 सिक्योर चिप्स के साथ आते हैं। एक टाइटन M2 (TitanM2) सिक्योरिटी चिप है और दूसरी गूगल टेंसर G2 (GoogleTensor G2) चिप है जो कि फोन को मल्टिपल लेयर्स की सिक्योरिटी प्रदान करती है।

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

error: Content is protected !!