Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: क्या शो में पुराने टप्पू की होगी वापसी, TMKOC में फिर से नजर आ सकते हैं?

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Latest Updates: तारक मेहता का उल्टा को पिछले 14 सालों में कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है और हर किरदार की खास जगह दर्शकों को दिलों में है. यही वजह कि इनकी वापसी की मांग भी फैंस खूब करते हैं. एक और किरदार है जो शो में काफी समय से नदारद है. जी नहीं हम दयाबेन (Dayaben) की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके लाडले टप्पू (Tappu) की बात कर रहे हैं जो कई महीनों से शो से गायब हैं. फिलहाल इस किरदार को कई सालों से राज अनादकट (Raj Anadkat) निभाते आ रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

शो को छोड़ चुके हैं राज अनादकट!
इन दिनों ये खबरें जोरों पर हैं कि राज अनादकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि राज बड़े पर्दे पर छाने की भी तैयारी कर रहे है. वो रणवीर सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में राज अनादकट की म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुई थी. यानि शो छोड़ने के बाद भी राज अनादकट काफी चर्चा में बने हुए हैं.

 

 

 

क्या भव्य गांधी की होगी वापसी?
राज अनादकट के शो से जाने के बाद अब खबर आ रही है कि भव्य गांधी फिर से शो में वापसी कर सकते हैं. दरअसल, भव्य गांधी ही शो में सबसे पहले टप्पू का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने इस किरदार को आइकॉनिक बनाया और काफी फेमस भी हुए लेकिन कई साल पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और अब वो गुजराती सिनेमा में ही काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले कोरोना काल में भव्य ने अपने पिता को भी खो दिया. वहीं अब कहा जा रहा है कि शो में उनकी वापसी टप्पू के किरदार में फिर से होने जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!