जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा की और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए.
शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता को जड़ से मिटाना चाहती है, इसीलिए प्रदेश के सोसायटियों के संचालन मंडल का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है. राज्य सरकार, कांग्रेस के लोगों को उपकृत करते हुए उन्हें सोसायटियों में बिठा रही है और सहकारिता अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार, भ्रष्टाचार के चलते इस चुनाव को नहीं करा रही है और कांग्रेस को डर है कि चुनाव होने पर वे हार जाएगी.