दिवाली पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दाल, प्याज समेत इन चीजों के घटाए दाम. देखिए लिस्ट..

Inflation: दिवाली के ठीक पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार अब अपने उपभोक्‍ताओं को सस्‍ता भोजन कराने के लिए जबरदस्त ऐलान की है. सरकार ने सस्‍ती कीमत पर दाल और प्‍याज मुहैया कराने की घोषणा की है. उपभोक्‍ता मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दिवाली पर खाने-पीने की चीजों के दाम कंट्रोल में रखने की सभी कोशिशें जा रही हैं.



 

 

 

सरकार का बड़ा फैसला

उपभोक्‍ता मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्‍यों को बेहद कम कीमत पर दाल मुहैया कराने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने दालों की कीमत में 8 रुपये कटौती की है और इसी कीमत से राज्‍यों को दाल मुहैया करा रही है, ताकि उपभोक्‍ताओं तक सस्‍ता अनाज पहुंचाया जा सके. और जनता त्योहार में बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

इसके अलावा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्याज की कीमतों को कम किया है. उपभोक्‍ता मंत्रालय के अनुसार, सरकार त्‍योहारों पर बाजार में प्‍याज की किल्‍लत न होने के लिए बफर स्‍टॉक से प्‍याज मुहैया करा रही है.

 

 

 

सरकार के पास है स्‍टॉक

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार के पास अभी करीब 43 टन दाल का स्‍टॉक है. त्‍योहारों से पहले ही सरकार ने राज्‍यों को सस्‍ती दरों पर दाल उपलब्‍ध करा दी थी. आपको बता दें कि केंद्र सरकार अब तक राज्यों को 88,000 टन दाल उपलब्ध करा चुकी है. सरकार ने मसूर दाल की एमएसपी 500 रुपये प्रति क्विटंल बढ़ा दी. इसके बाद मसूर की एमएसपी 5,500 रुपये बढ़कर 6 हजार रुपये हो गई. यानी सरकार किसानों के हित का भी सोच रही है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

सरकार करती है दाल आयात

गौरतलब है कि भारत उपभोक्‍ता जरूरतें पूरी करने के लिए दालों का आयात करता है. उपभोक्‍ता मंत्रालय की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, म्‍यांमार से वित्‍त वर्ष 2022 से 2026 तक देश में हर साल 2.5 लाख टन उड़क और 1 लाख टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा. इसके अलावा दक्षिण पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से भी अगले पांच साल में 50 हजार टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!