जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला गांव के हाईस्कूल में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल, 1 नवम्बर को छग का स्थापना दिवस है, जिसकी वजह से स्कूलों में छुट्टी थी तो आज स्कूलों में आज छग का स्थापना दिवस मनाया गया.
इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और डांस में काफी बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ डांस किया, वहीं बच्चों ने आकर्षक छत्तीसगढ़िया वेशभूषा पहनकर छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य किया.
कार्यक्रम में हाईस्कूल प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रतीक्षा सिंह, ज्योति सक्सेना, नीरजा सिंह, सेल शर्मा, मिडिल स्कूल HM मनोज पाटले, शिक्षक अजय मरावी एवं समस्त स्टाफ सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे.