56 साल की उम्र में ही रिटायर होंगे सरकारी कर्मचारी, उम्र बढ़ाने के फैसले को यहां की सरकार ने लिया वापस, जानें वजह

तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष करने के अपने फैसले को वापस लेने की घोषणा की।



मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली वाम प्रजातांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के इस फैसले का विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध करते हुए इसे राज्य के युवाओं के साथ ‘‘धोखा’’ बताया था।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

यह आदेश शनिवार को एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर जारी किया गया था। विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की थी कि राज्य के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु एक समान यानी 60 वर्ष की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!