IND vs BAN: खराब गेंदबाजी, रोहित की चोट पड़ी भारी; जानिए भारत की हार की 5 बड़ी वजह…पढ़िए

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने भारत को दूसरे वनडे में भी हरा दिया और 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश की यह भारत पर अपने घर में लगातार दूसरी सीरीज जीत है. इससे पहले, बांग्लादेश ने 2015 में भी भारत को अपने घर में 3 वनडे की सीरीज में हराया था.



आखिर टीम इंडिया ने दूसरे मैच में कहां गलती की? क्यों भारत को हार मिली. आइए जानते हैं.

भारत ने दूसरे वनडे में भी पहले मैच वाली गलती दोहराई. एक समय बांग्लादेश ने 69 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की और इसका फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ने 271 रन ठोक डाले. मीरपुर के धीमे विकेट पर यह स्कोर भारत पर भारी पड़ा.

अच्छी शुरुआत के बाद दिशा भटके गेंदबाज
भारत ने दूसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों से जैसी उम्मीद की थी, उन्होंने वैसे ही शुरुआत दिलाई. पहले 10 ओवर में बांग्लादेश की टीम 44 रन ही बना पाई और उसके दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने असरदार गेंदबाजी जारी रखी और अगले 25 रन में बांग्लादेश के 4 और बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की पारी जल्दी सिमट जाएगी. लेकिन, यहीं भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच वाली गलती दोहराई और लाइन लेंथ से भटक गए. इसका फायदा उठाते हुए बांग्लादेश ने आखिरी 31 ओवर में 186 रन ठोक डाले.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : अमोदा गांव में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील, नए कानून के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी

डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी
एक बार फिर डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी भारत की हार की वजह बनी. बांग्लादेश ने आखिरी 10 ओवर में महज 1 विकेट खोकर 101 रन जोड़े. आखिरी 5 ओवर में तो बांग्लादेशी ने और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 68 रन ठोक डाले. यह भारत पर भारी पड़ा.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

अय्यर को छोड़ टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज नहीं चला
भारत की हार की एक वजह टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी ऱहा. श्रेयस अय्यर (82) को छोड़ दें तो शिखर धवन (8), विराट कोहली (5), केएल राहुल(14) रन ही बना सके. भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी अय्यर और अक्षर पटेल के बीच हुई. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 101 गेंद में 107 रन जोड़े. इसके अलावा बड़ी साझेदारी नहीं हुई और यह भारत पर भारी पड़ा.

रोहित चोटिल होने के बाद भी खेलने उतरे और 28 गेंद में नाबाद 51 रन की अहम पारी खेली. अगर वो चोटिल नहीं होते शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि रहे मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, 321 लोगों ने शिविर का उठाया लाभ, निःशुल्क दवाई का किया गया वितरण, जपं अध्यक्ष ने आयुर्वेदिक दवाई अपनाने की अपील

error: Content is protected !!