JanjgirChampa : अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने लोहर्सी गांव से अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 क (2), 354 (घ), 509 (ख) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 20 जुलाई 2022 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि लोहर्सी गांव का युवक सत्यप्रकाश कश्यप मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजता है जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

मुखबिर से सूचना मिली कि लोहर्सी गांव का आरोपी युवक सत्यप्रकाश कश्यप घर में है. जिस पर नवागढ़ पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सत्यप्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!