जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास कार चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई है और अन्य वाहन को ठोकर मारते कार रुक गई. कार धीमी गति से चल रही थी, जिसकी वजह से अन्य लोगों के साथ घटना होने से बच गई .सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुची है और जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के रहने वाले ड्राइवर दशरथ तिवारी, अपने परिवार वालों के साथ अकलतरा की ओर आया था. कार चलाते-चलाते अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास पहुंचे थे, तभी उनकी तबियत बिगड़ी और कार दूसरे वाहन को ठोकर मरते हुए रुक गई. कार की रफ्तार धीमी थी. नहीं तो अन्य वाहनों और सड़क में चल रहे लोगों के साथ भी घटना घट सकती थी.
घटना के बाद उसे एम्बुलेंस की सहायता से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा.