जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैंसदा गांव से मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,294, 506, 325 के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल, रोहणी सिंह ने 29 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि भैंसदा गांव के ईश्वर सिंह घर अंदर घुसकर उसकी मां मोंगरा बाई को डंडे से मारपीट कर रहा था तो उसे मना करने पर ईश्वर सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी दी थी.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने भैंसदा गांव से आरोपी व्यक्ति ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.