जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सखी वन स्टाफ सेंटर के द्वारा आयोजित कार्यशाला में महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कौशिक, जिला पंचायत की सीईओ डॉ. ज्योति पटेल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिता अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह मौजूद थे.
कार्यशाला में जिले भर की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. कार्यशाला में महिलाओं को होने वाली हिंसा के खिलाफ जागरूक किया गया और कानून की जानकारी दी गई. साथ ही, महिलाओं को सशक्त करने के लिए जानकारी दी गई. कार्यशाला में सभी विभाग से पहुंचे अधिकारियों को विभागीय स्तर पर महिला हिंसा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कराने की चर्चा की गई. महिलाओं ने कहा कि कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिला है, वहीं जनप्रतिधियों और अफसरों ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने सतत प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर तान्या पाण्डेय, सखी वन सेंटर की प्रभारी निशा खान समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों से आई महिलाएं मौजूद थीं.