‘भाभी जी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे की आंखों का हुआ ऐसा हाल, बीच में रोकनी पड़ी थी शूटिंग

‘भाभी जी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शुभांगी इन दिनों शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं. जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने बीच में ही शो की शूटिंग रोक दी.



 

 

 

 

 

शुभांगी अत्रे को क्या हुआ है
शुभांगी अत्रे टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. फिलहाल वो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के रोल के लिए जानी जा रही हैं.  शो की शूटिंग रोक दी है. एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस (आंखों में इंफेक्शन) का हो गया है. ये बहुत बुरा है. मुझे दोनों आंखों में हो गया है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से मेरी आंखों में फोड़े हो गये है. शो की कहानी में अब मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करूंगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

 

 

आगे वो कहती हैं, ये 6 दिसबंर को हुआ था. मुझे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में जाना था. पर अब आंखों की वजह से नहीं जा पाई. मैं 3 दिन तक आराम कर रही थी. पर कुछ भी हो. शो चलते रहना चाहिये. अब मैं धूप का चश्मा लगाकर शूटिंग करूंगी. शुभांगी अत्रे कहती हैं शो का ट्रैक बदला जाएगा. अम्माजी, अंगूरी भाभी को गॉग्लस पहनने के लिए कहेंगी. इसके बाद वो सनग्लासेस के साथ शो की कहानी को आगे बढ़ाएंगी.

 

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

बरत रही हैं सावधानी
शुभांगी अत्रे बताती हैं कि अभी उनकी ठीक नहीं हैं. संक्रमण की वजह से उनकी आंखों में दर्द और सूजन है. ठीक होने के लिए वो दवाई ले रही हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि अब वो अपनी आंखों को लेकर सावधानी बरतने वाली हैं. इसके अलावा वो मेकअप करने से भी बचेंगी. शुभांगी बताती हैं कि प्रोडक्शन हाउस उनकी काफी मदद कर रहा है. उनका इतना बुरा हाल हो गया है कि वो अपनी आंखों को देख कर खुद ही डरा हुआ फील कर रही हैं.

 

 

 

शुभांही अत्रे की आंखों की जो कंडीशन है, उसे ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर शो पर वापस करेंगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!