पत्नी और बच्चो के साथ धर्मेन्द्र ने मनाया अपने 87 वें बर्थडे का जश्न, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शेयर की बर्थडे बैश की फोटोज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बीते 8 दिसंबर 2022 को अपना 87 वां जन्मदिन बेहद ही शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है| धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके परिवार वाले और तमाम प्रशंसकों की तरफ से ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं मिली है और इस खास मौके पर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने बहुत ही स्पेशल अंदाज में ही मैन को जन्मदिन विश किया है| धर्मेंद्र ने अपना यह बर्थडे अपनी फैमिली के साथ घर पर बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है और इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है जो कि इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है|



धर्मेंद्र की धर्मपत्नी हेमा मालिनी ने अपने टि्वटर हैंडल से धर्म पाजी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई झलकियां साझा की है और इन तस्वीरों में धर्मेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं

इन तस्वीरों में परिवार के साथ होने की खुशी धर्मेंद्र के चेहरे पर साफ नजर आ रही है और वही एक तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी एक बड़ा सा बुके हाथ में लिए हुए नजर आ रही है| हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बर्थडे की कई तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें से एक तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और आहना देओल भी अपने पापा के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही है

धर्मेंद्र ने इस खास दिन को अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया और अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है| हेमा मालिनी ने कुछ और तस्वीरें साझा की है जिसमें धर्मेंद्र अपने बर्थडे केक के साथ नजर आ रहे हैं और वही इन खूबसूरत लम्हों की प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा है कि,” आज घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन..”

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों पर अभिनेता के फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं|अभिनेता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा जगत के बेहद पॉपुलर और सफल अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया है| वही धर्मेंद्र आज भले ही 87 साल के हो चुके हैं परंतु फिटनेस के मामले में वह आज भी कई अभिनेताओं को टक्कर देते हैं

उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद भी धर्मेंद्र ने खुद को काफी फिट और फाइन रखा हुआ है और वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं| वही धर्मेंद्र फिल्मों में भी सक्रिय हैं और बात करें धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ की तो आखरी बार उन्हें फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में देखा गया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी| वहीं इन दिनों धर्मेंद्र अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है|

error: Content is protected !!