जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के कमरीद गांव के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हुई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
दरअसल, खम्भे से टकराने के बाद एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत होने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की है. युवक के पास मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव को मर्च्युरी में रखवा दिया है और मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना कर रही है.