JanjgirChampa FIR : सोलर पंप की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज, तफ़्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के चोरभट्टी मार्ग में स्थित किसान की खेत से सोलर पंप को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, चोरभट्टी गांव के विष्णु कुमार ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके खेत में शासकीय अनुदान द्वारा सोलर पंप लगा है, जिससे खेत में लगे नारियल, आम, बेर के लिए लगाया है, ,जिसे देखने खेत गया हुआ था, तभी अज्ञात चोरों ने सोलर पंप की चोरी कर ली थी.

मामले में नवागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी कर रही है.

error: Content is protected !!