Sakti Attack Arrest : मिशन मेला मालखरौदा में चाकूबाजी का मामला, 10 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष का भतीजा भी शामिल

सक्ती. मालखरौदा के मिशन मेला में चाकूबाजी करने वाले 10 आरोपियों को मालखरौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष का भतीजा भी शामिल है.



मालखरौदा थाने के टीआई प्रवीण राजपूत ने बताया कि मेला में मोबाईल कव्हर के रुपये देने की बात को लेकर शख्स और व्यापारी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद शख्स ने अपने साथियों को फोन करके बुलाया और व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे व्यापारी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले जाया गया, वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष का भतीजा सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

एडिशनल एसपी गायत्री सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली, उसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!