World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हुई इस देश की टीम, ICC ने की पुष्टि…देखिए लिस्ट…

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को साल 2023 की शुरुआत के दिन बड़ा झटका लगा है। बता दें पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जिसकी जानकारी आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।



दरअसल पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त मिली थी, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिसके बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट चुका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से Pakistan Cricket Team हुई बाहर

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

दरअसल, पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल रेस से बाहर हो चुकी है, जिसकी जानकारी आईसीसी ने दी है। बता दें आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ये लिखा कि पाकिस्तान टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। बता दें इस वक्त पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ।

ऐसे में पाकिस्तान अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। साथ ही आईसीसी (ICC) ने ये कहा कि अगर पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो उसके पास अधिकतम 42.85% होगा जो बाबर आज़म की टीम को क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

WTC प्वाइंट्स टेबल पर पाकिस्तान टीम इस पायदान पर मौजूद

बता दें पाकिस्तान टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्च चैंपियनशिप के प्वाइंट्स डेबल पर सातवें पायदान पर मौजूद है। पाक टीम ने अबतक 2021-23 में कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम 4 मैच में जीत मिली है, जबकि 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम ने 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान टीम का प्वाइंट्स टेबल पर 38.46 प्रतिशतक अंक हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!