जिसे 2 मिनट भी परफॉर्म करने नहीं दिया, वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्ट बनकर पहुंचा; सुनाई आपबीती…

नई दिल्ली: जाकिर खान  की कॉमेडी के अंदाज से ज्यादातर दर्शक वाकिफ होंगे. वे जब अनुभव सिंह बस्सी, कुशा कपिला और अभिषेक अपमन्यु के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, तो शो में एक अलग ही समां बन गया. इस खास एपिसोड में, जसबीर सस्सी और ऋचा शर्मा भी पहुंचीं. सभी ने अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन किया.



जाकिर खान ने शो में उस दौर के बारे में बताया, जब वे कॉमेडी में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. वे कहते हैं, ‘हमें बचपन में जॉनी भाई और राजू भाई की सीडी देखना पसंद था. स्कूल में पढ़ रहे थे तब लाफ्टर चैलेंज टीवी पर आना शुरू हुआ था.’ जाकिर खान इसका हर एक शो देखते थे और सपने देखते थे कि वे भी शो में परफॉर्म करते समय कैसे लगेंगे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

शो देखने के बाद, जाकिर को लगता था कि यह सब करना तो बड़ा आसान है, पर जब उन्हें हकीकत में मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिला, तब एहसास हुआ कि कॉमेडी तो बड़ा कठिन काम है. वे बताते हैं, ‘पहली बार मंच पर पहुंचा तो 2 मिनट के अंदर ही नीचे उतार दिया. दोस्तों और फैमिली के सामने आपकी कॉमेडी चल सकती है, क्योंकि वे जानते हैं कि आप किस संदर्भ में बातें कर रहे हैं.’

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

जाहिर ने कहा कि अनजान दर्शकों को कहानी सुनाना, फिर उन्हें हंसाना सबसे बड़ा काम है. एक सच्चे कॉमेडियन के लिए ही ऐसा कर पाना मुमकिन होता है. उन्होंने कपिल शर्मा की तारीफ भी की, जिसकी रौशनी में सभी कॉमेडियन आज जगमगा रहे हैं. वे कहते हैं कि कॉमेडी को पहले इतना जरूरी नहीं समझा जाता था, पर आज किसी भी बड़ी फिल्म का प्रमोशन इस मंच पर आए बिना पूरा नहीं होता.

error: Content is protected !!