Janjgir Big News : जांजगीर क्षेत्र में बेटी को देखने जाना पिता को पड़ा भारी, बेटे ने बुजुर्ग पिता पर किया लोहे की रॉड से हमला, पिता को आई गंभीर चोट

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पचेड़ा गांव में बड़ा मामल सामने आया है. यहां बेटी को देखकर वापस घर जाने पर बेटे ने बुजुर्ग पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे बुजुर्ग पिता आगरदास गढ़ेवाल को गंभीर चोट आई है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे महादेव गढ़ेवाल के खिलाफ FIR दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



बुजुर्ग पिता आगरदास गढ़ेवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि 31 दिसंबर 2022 को वह अपनी बेटी को देखने जांजगीर आया हुआ था और बेटी के घर रुका हुआ था. जब वह वापस अपने गांव पचेड़ा पहुंचा तो उसका बेटा महादेव गढ़ेवाल तैश में आ गया और बेटी के घर क्यों गए थे कहकर, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

घटना के बाद बुजुर्ग पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा महादेव गढ़ेवाल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. अभी आरोपी बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

error: Content is protected !!