जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव में साढ़े 5 साल की बच्ची रितिका कश्यप को तेज रफ्तार कार के चालक ने ठोकर मार दी. कार की टक्कर से बच्ची के सिर में चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त घटनाकारित कार, नवागढ़ क्षेत्र के डॉक्टर की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, साढ़े 5 साल की बच्ची रितिका कश्यप रोड क्रॉस कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए बच्ची को ठोकर मार दी. कार की टक्कर से बच्ची के सिर में चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि घटनाकारित कार, नवागढ़ क्षेत्र के डॉक्टर की है.