जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में फांसी पर लटका हुआ शिक्षिका का शव मिला है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे. शिक्षिका के शव को 3 डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल, पीएम रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है. पीएम रिपोर्ट से शिक्षिका की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. मृतका शिक्षिका सतरूपा यादव, लेवई गांव के प्रायमरी स्कूल में पदस्थ थी.
खिसोरा गांव के घर में शिक्षिका सतरूपा यादव का शव फांसी लटका हुआ मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है. यहां एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे थे और 3 डॉक्टरों की टीम ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम किया है.
मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी.