Sakti Rape Arrest : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी शख्स गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है.



दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र के शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर ले गया है.

रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज किया था और पुलिस जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

इसके बाद नाबालिग लड़की को पिता के द्वारा थाने लाकर दस्तयाब किया गया, जिसके बाद साल्हे गांव निवासी आरोपी कमल पटेल को पुलिस ने पकड़ा.

इसके बाद, नाबालिग लड़की का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, जिसके बाद मामले में 366, 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 04, 06 भी जोड़ी गई.

पुलिस ने आरोपी कमल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!