डोंगरीडीह गांव में 22 जनवरी को होगा महाकाल यादराम बाबा के चरण पादुका की स्थापना, श्रद्धालु में खासा उत्साह.

सक्ती: मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव में 22 जनवरी यानी रविवार को महाकाल यादराम बाबा के मंदिर में चरण पादुका की स्थापना की जाएगी. इस बात को लेकर श्रद्धालु में खासा उत्साह देखा जा रहा है.



 

– मंदिर के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि मंदिर बनने के बाद 22 जनवरी को महाकाल यादराम बाबा की चरण पादुका स्थापित किया जाएगा. इसे लेकर सभी श्रद्धलुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि डोंगरीडीह गांव में महाकालेश्वर यादराम बाबा का मंदिर है, जहां लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले लोगों में बाबा यादराम के प्रति काफी आस्था है और बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

 

 

श्री साहू ने आगे बताया कि दूर-दूर से लोग अपनी-अपनी पीड़ा लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं और लोगों को बाबा धाम में राहत भी मिलती है. यादराम बाबा का धाम 24 घण्टे खुला रहता है, वहीं रविवार और गुरुवार दो विशेष दिनों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और 22 जनवरी श्रद्धलुओं के लिए खास होने वाला है.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

error: Content is protected !!