Sheorinarayan Mela : शिवरीनारायण में छग के सबसे बड़े माघी मेले की 4 फरवरी से होगी शुरुआत, बैठक में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में छग के सबसे बड़े माघी मेले की शुरुआत 4 फरवरी से होगी. 15 दिनों तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारी को लेकर नगर पंचायत शिवरीनारायण में बैठक हुई. मेले के दौरान ही 5 दिवसीय ‘मेला महोत्सव’ का आयोजन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुति होगी. बैठक में कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा, नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

आपको बता दें, शिवरीनारायण में दशकों से मेला का आयोजन होते आ रहा है. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन पुरी के भगवान जगन्नाथ, शिवरीनारायण मंदिर में विराजते हैं. यही वजह है कि देश-दुनिया से भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं.

बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जांजगीर एसडीएम नन्दिनी कमलेश साहू, एडिशनल एसपी अनिल सोनी, नवागढ़ बीएमओ डॉ. नरेश साहू, नपं के उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पार्षद मनोज तिवारी, सागर केशरवानी, पिंटू भट्ट, शिवशंकर सोनी, टीआई रविन्द्र अनन्त समेत अन्य अधिकारी और जनप्रनिधि और नागरिकगण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!