JanjgirChampa FIR : महिला से मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने वाले आरोपी पति सहित 4 लोगों के खिलाफ़ थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद नगर की महिला से मारपीट करने वाले पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 498 (A), 294, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरौद नगर की संतोषी केशरवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका शादी 7 साल पहले शिवरीनारायण के पुरषोत्तम केशरवानी हुई थी, जिसके बाद से 5 साल से घर से निकाल दिया है. बच्चे के नाम से एवं अपने खर्च के लिए पैसा मांगने पर मारपीट करता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पॉलीथिन के सहारे अंतिम संस्कार करने की मजबूरी, विकास के दावों की पोल खुली, 15 साल से पंचायत, लेकिन नहीं बना मुक्तिधाम

उसका पति पुरषोत्तम केशरवानी, सास मंजू केशरवानी, ननंद माधवी केशरवानी एवं पुरषोत्तम की दूसरी पत्नी रीना केशरवानी के द्वारा मारपीट की जाती है, जिसकी रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई है.

मामले में पुलिस ने आरोपियों पुरषोत्तम केशरवानी, मंजू केशरवानी, माधवी केशरवानी, रीना केशरवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!