जांजगीर-चाम्पा. 2014 बैच की IAS सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिले की नई कलेक्टर होंगी. राज्य शासन ने देर रात आदेश जारी किया है, जिसमें कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा को रायगढ़ भेजा गया है.
2014 की IAS सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी का कलेक्टर के तौर पर यह दूसरा जिला होगा. इससे पहले वे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर थीं. 6 साल पहले वे पेंड्रा में एसडीएम भी रह चुकी हैं. फिर वे रायगढ़ जिले और सुकमा जिले में जिला पंचायत की सीईओ रह चुकी हैं.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर रहते आईएएस सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्कूल छोड़ चुकी 120 आदिवासी बच्चों को स्कूल भेजने की महती कार्य किया था. साथ ही, सुकमा जिले में जिला पंचायत की सीईओ रहते वे अंतिम छोर के गांवों का दौरा किया था, जहां पहली बार कोई IAS अफसर के तौर पर वे पहुंची थीं और ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका निराकरण किया था.
जांजगीर-चाम्पा जिला कृषि प्रधान है और यह किसानों का जिला है. ऐसे में जिले की नई कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपने कार्यों से कितना छाप छोड़ते हैं, यह देखने वाली बात होगी ?