जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के दुकान संचालक नितिन कुमार उर्फ पिंटू अग्रवाल से पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से भंडारित 2 लाख 30 हजार रुपये का पटाखा जब्त किया है और आरोपी दुकान संचालक नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.



Janjgir : RTE की राशि 35 लाख का गबन, आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और स्कूल संचालक गिरफ्तार, पहुंचे जेल
आरोपी लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्कूल संचालक और एडिशनल SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO…
दरअसल, अकलतरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नितिन अग्रवाल, अपनीं इंटरप्राइजेस की दुकान में बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में पटाखा रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दुकान की तलाशी लेने पर 11 कार्टून पटाखा बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये है.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है और मामले में जांच जारी है.






