JanjgirChampa Arrest : ट्रेलर वाहन की टंकी से डीजल की चोरी का प्रयास, 1 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, 3 आरोपी फरार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने ट्रेलर की टंकी से डीजल चोरी करने वाले एक आरोपी को पनोरापारा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं फरार 3 आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.



Janjgir : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की मौत का मामला, शार्ट PM से हत्या का खुलासा, SP ने क्या कहा, देखिए पूरी खबर… VIDEO

दरअसल, मुड़ाभाठा बुडगहन के रहने वाले ट्रेलर ड्राइवर शांतनु केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 05 फरवरी को महावीर वासरी से कोयला डंप कर मुड़ाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में गाड़ी को खड़ी कर खाना खाने घर गया था. जब वह वापस आया तो देखा कि 4 लोग ट्रक के डीजल टंकी में पाइप लगाकर डीजल की चोरी कर रहे थे और आवाज देने पर चारों मौके से भाग गए.

रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान पनोरापारा के रहने वाले आरोपी सूर्या उर्फ सूर्यदेव आज 14 फरवरी को पुलिस के हत्थे चढ़ा. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं मामले के तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!