JanjgirChampa Complain : बलौदा क्षेत्र के गांवों में नहीं हो रही पानी की सप्लाई, ग्रामीण ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. जिले के बलौदा क्षेत्र के गांवों में पीएचई विभाग द्वारा पानी टंकी से घर-घर में पाईप लाईन देने के बावजूद पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इसे लेकर ग्रामीण ने जांजगीर पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, मामले में पीएचई विभाग की लापरवाही की बात भी कही है.



ग्रामीण महेंद्र कुर्मी ने बताया कि नल जल योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा 1 वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन अभी तक बोर की खुदाई नहीं हुई है और पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. इस मामले को लेकर पीएचई विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पीएचई विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. इससे विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है. साथ ही, विभाग के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

error: Content is protected !!