टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना टीआरपी के मामले में आगे रहता है, उतना ही शो के कलाकारों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। इन दिनों शो में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा को लेकर खबर है कि मेकर्स ने उनकी बकाया फीस नहीं दी है। हालांकि शैलेश ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस आरोप पर चुप्पी तोड़ी है।
पिछले 15 सालों से चले आ रहे इस शो को कई अहम कलाकार छोड़ चुके हैं। शैलेश लोढ़ा भी उनमें से एक हैं। पहले अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो के मेकर्स पर उनका पेमेंट न देने का आरोप लगाया था, अब वही खबर शैलेश लोढ़ा को लेकर भी आ रही है। मीडिया से बात करते हुए फीस न देने की बात पर असित मोदी ने बयान दिया है।
उन्होंने जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है। मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे कुछ नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं।”
जेठालाल को सताई दया की याद
दिशा वकानी ने कई साल पहले ही ये शो छोड़ दिया था। तब से लेकर अब तक शो को नई दयाबेन नहीं मिल पाई है। शो में दिखाया जाता है कि दया अपने मायके गई हैं और वह जल्द लौटेंगी। लेकिन उनके किरदार के लिए शो को अभी तक कोई कलाकार नहीं मिल पाया है। शो में दया की मौजूदगी पर हाल ही में बात करते हुए उनके ऑनस्क्रीन पति दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने कहा कि वह दया को बहुत मिस करते हैं।
दिलीप जोशी ने कह कि दया के साथ शूट करना काफी मस्ती भरा होता था, जिसे वह मिस करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं दया के किरदार को बहुत ही मिस कर रहा है। एक लंबे समय तक आप लोगों ने दया और जेठालाल के बीच की मस्ती को खूब एन्जॉय किया है। जब से दिशा जी ने शो छोड़ा है, तब से उनका वो पार्ट, वह एंगल, जो शो में उनके साथ फनी पार्ट था, वह मिसिंग है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री मिसिंग है। लोग भी यही बात बोल रहे हैं। देखते हैं अब आगे, मैं हमेशा से पॉजिटिव रहा हूं, आप नहीं जानते कभी भी कोई भी दिलचस्प मोड़ आ सकता है, कल किसने देखा।”