जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के ब्लॉक आफिस के पास बाइक सवार पति-पत्नी और 3 बच्चों को कार ने ठोकर मारी दी है. घटना में पति का पैर फैक्चर होगा है, वहीं पत्नी समेत 3 बच्चों को भी चोट आई है. बाइक में 5 लोग सवार थे. घटना के बाद सभी को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती करता गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है.



मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार शख्स झलमला गांव के रहने है और वह अपने परिवार समेत कल मेला देखने परसाही गए थे. जहां से वे सभी आज अपने गांव लौट रहे थे और अकलतरा के ब्लॉक आफिस के पास पहुंचे थे, तभी कार ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे बाइक में सवार सभी लोग गिर गए.
इसके बाद सभी को एम्बुलेंस की सहायता से अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में बाइक चला रहे पति का पैर फैक्चर हो गया है. फिलहाल, अकलतरा अस्पताल में अभी घायलों का इलाज जारी है.






