Janjgir Big News Update : क्रेन से खींचकर नहर से बाहर निकाली गई कार, बड़ी नहर में गिरी थी कार, बाल-बाल बचे ड्राइवर और 2 छात्र, जान बचाने वाले सेना के जवान और युवाओं की हिम्मत की हो रही तारीफ, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में कार गिर गई. कार में ड्राइवर और 2 छात्र सवार थे, जिन्हें सेना के जवान और युवाओं ने बचाया. हादसे के 2 घण्टे बाद नहर से कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. ड्राइवर और 2 छात्रों की जान बचाने वाले सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और युवाओं के हौसले की लोगों के द्वारा तारीफ की जा रही है.दरअसल, केंद्रीय विद्यालय के 2 छात्रों को निजी कार से घर लाया जा रहा था. इसी दौरान बड़ी नहर में कार गिर गई. कार में ड्राइवर और 2 छात्र सवार थे. नहर में कार के गिरते ही अपनी जान की परवाह नहीं करते सेना के जवान और युवा नहर में कूद गए. यहां कार के कांच को तोड़कर ड्राइवर और दोनों छात्रों को बाहर निकाला. नहर में अभी पानी का बहाव तेज है और कार पूरी तरह डूबी हुई थी.तीनों को कार से बाहर निकालने के बाद वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने नहर में रस्सी को फेंका, जिसे पकड़कर तीनों को सकुशल बाहर निकले. इसके बाद, एहतियातन तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और युवाओं की सजगता से बड़ी घटना टल गई. इसकी लोगों के द्वारा जमकर तारीफ़ की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में CM विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, अजा वर्ग को साधने की बड़ी कोशिश, ...ये लिए गए बड़े फैसले...

error: Content is protected !!