BIG ACCIDENT : कार और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी

वड़ोदरा. गुजरात के वडोदरा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमं 2 बच्चे भी शामिल है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा में जाकर घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हुई।



ली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी वडोदरा के पास कार ऑटो रिक्शा में जाकर घुस गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ​जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।

वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी, जिससे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

error: Content is protected !!